व्यासपुर के ग्रामीण बाढ़ की चपेट में, हाल-चाल लेने पहुंचे सपा नेता

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन) कई दिनों से चल रही अनवरत वर्षा के कारण डाकोर ब्लॉक के गांव व्यासपुर lऔर मालूपुर के बीच स्थित नून नदी में बाढ़ आ गई बाढ़ की वजह से नदी पर बना पुल टूट गया जिससे व्यासपुर गांव का आगमन पूरी तरह से बंद हो गया गांव के ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राजवीर सिंह पाल ने फोन से बाढ़ की समस्या के बारे में समाजवादी पार्टी के नेताओं को जानकारी दी तो वरिष्ठ नेता महेश शिरोमणि (दोहरे)दशरथ पाल सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष और हिमांशु खरकिया आदि ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारी ली सपा नेताओं ने गांव वालों को अस्वस्थ किया कि वे उनकी समस्या के बारे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर को बताएंगे जो भी सहयोग होगा अवश्य करेंगे इस मौके पर रतिराम अहिरवार जी राकेश चौधरी जी मनोज कुशवाहा जी सुभाष कुशवाहा जी गणेश कुशवाहा जी मंजेश पाल जी राधा कृष्ण कुशवाहा जी इंद्रपाल सिंह पाल रामायणी मानसिंह कुशवाहा जी राहुल अहिरवार जी कृष्ण गोपाल कुशवाहा जी आदि लोगों से बातचीत हुई.