क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, तखनऊ द्वारा उप डाकघर चित्रकूट में मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का शुभारंभ एडीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि नागरिकों की त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है। इस अभिनव प्रयास का उद्देश्य प्रदेश के उन दूर दराज क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है, जहां अभी तक पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपी एसके) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसकी शुरुआत महोबा जिले से की जा चुकी है. जहाँ दिनांक 14, 15 व 16 जुलाई 2025 को मुख्य डाकघर, महोबा में यह शिविर आयोजित किया गया था,इसी क्रम में चित्रकूट जिले के पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा उप डाकघर, चित्रकूट में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर' का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह सुविधा तीन दिनों तक अर्थात 18, 19 एवं 20 अगस्त के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दिन के लिए कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं,इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल पर केंद्र के रूप में वैन-एक का चुनाव कर दिनांक 29जुलाई2025 से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ये आवेदन उप डाकघर चित्रकूट मैं ही वैन-एक के माध्यम से जमा होंगे,यह सेवा वर्ष के प्रत्येक महीने में विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी, ताकि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके।