जनपद के कलाकारों को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मिला मंच

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर ।जनपद के, सांई कृपा गेस्ट हाउस में सार्थक सांस्कृतिक सोसाइटी और सार्थक एंटरटेनमेंट के द्वारा, अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म, अधिकार, साइबर क्राइम, बीड़ी पिला देते साहब, और हिंदी फीचर फिल्म, गुमनाम है कोई, के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया।जिसमे जनपद हमीरपुर तथा महोबा के कलाकारों ने भी बढ़कर चढ़कर सहभागिता की । इस दौरान संस्था ने बताया कि ऑडिशन में चयनित कलाकार संस्था द्वारा बनाई जाने वाली शॉर्ट फिल्मों का हिस्सा होंगे इन फिल्मो शूटिंग आगामी कुछ दिनों में यही, हमीरपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में पूरी की जाएगी।बताया कि फिर वही शॉर्ट फिल्में, 17 अगस्त 2025 को हमीरपुर में होने वाले हमीरपुर फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित भी की जाएगी, ऑडिशन में चयनित अन्य प्रतिभावान कलाकारों को "सार्थक फिल्म फेस्टिवल हमीरपुर" में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मंच भी प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष और फिल्म निर्माता निर्देशक एस के प्रसाद ने बताया कि, संस्था बुंदेलखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित, एक वेब सीरीज के निर्माण की योजना भी बना रही है, जिसमें बुंदेलखंड के कई जिलों के कलाकारों को ऑडिशन के जरिए चयनित करके, उन्हें उस वेब सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। पूरा ऑडिशन शहर के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यापारी आलोक कुमार गुप्ता जी एवं आकाश खटीक जी के सहयोग और संरक्षण में संपन्न हुआ, इस अवसर पर हमीरपुर की कई जानी-मानी शख्सियत उपस्थिति रही, जिनमें, कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़िरगाम सिद्दीकी, जाने माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , अशोक निषाद, शील रतन गौतम, मलय सोनकर आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में संजय, अनुज श्रीवास्तव एवं संतराम यादव का विशेष सहयोग रहा।