युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)कोतवाली के मोहल्ला शाहगंज में रविवार रात एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 24 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।तमन्ना अपने घर पर अकेली थी, तभी उसने फांसी लगा ली। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस आत्महत्या की वजह जानने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मोहल्ले में घटना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। मृतका के परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।