“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के तहत सरस्वती शिशु/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न में विशाल जनजागरूकता कार्यक्रम *कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की विशेष उपस्थिति, विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/प्रदेशभर में “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को सरस्वती शिशु / उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढ़न, जिला सिंगरौली में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।* इस गरिमामयी आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुन्दर लाल शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह नागेश एवं जनपद अध्यक्ष देवसर श्री प्रणव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते, प्रशिक्षु डीएसपी श्री अपूर्व सक्सेना, थाना प्रभारी बैढ़न श्री अशोक सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह चौहान, सूबेदार श्री आशीष तिवारी, अन्य पुलिस अधिकारीगण, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। *कार्यक्रम की शुरुआत शौर्य दल द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ की गई, तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व अतिथियों को श्रीफल-शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।* *भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुन्दर लाल शाह ने कहा कि* – "नशा मुक्ति की शुरुआत खुद से करनी होगी। बच्चे देश का भविष्य हैं, और उनके माध्यम से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।" *कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा* – “देश में लगभग 6 करोड़ बच्चे 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग में नशे की चपेट में हैं। नशा केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक, पारिवारिक और आर्थिक क्षति भी पहुंचाता है। हमें समाज में इससे लड़ने के लिए कठोर अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है।” *पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने कहा* – “नशा न केवल व्यक्ति की प्रगति बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास को बाधित करता है। अनुशासन और आत्मनियंत्रण से ही हम इससे लड़ सकते हैं। हमें यह संकल्प लेना होगा कि न स्वयं नशा करेंगे, न किसी को करने देंगे।” *कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह प्रार्थना की सराहना की गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बैच, टी-शर्ट एवं कैप वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।*