सिंगरौली/सोनभद्र:अंबेडकरनगर में नशे के खिलाफ ग्रामीणों की पहल, मेडिकल स्टोर पर अवैध बिक्री का आरोप

सिंगरौली/सोनभद्र:अंबेडकरनगर में नशे के खिलाफ ग्रामीणों की पहल, मेडिकल स्टोर पर अवैध बिक्री का आरोप

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ग्राम अंबेडकरनगर में नशे के बढ़ते प्रकोप और युवाओं में इसकी लत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने शक्तिनगर थानाध्यक्ष को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि गांव स्थित गुप्ता मेडिकल स्टोर पर कोरेक्स सिरप एवं अन्य नशीली दवाएं अवैध रूप से बेची जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त मेडिकल स्टोर के माध्यम से दवाओं की आड़ में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टोर संचालक को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, किंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस वजह से क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिससे सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गुप्ता मेडिकल स्टोर की तत्काल जांच की जाए और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर इस अवैध व्यापार पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। ताकि क्षेत्र के युवाओं को नशे की इस घातक प्रवृत्ति से बचाया जा सके। प्रार्थना पत्र पर ग्रामीणों के हस्ताक्षर भी संलग्न किए गए हैं, जिसमें उन्होंने एक सुर में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।