होली त्यौहार के दौरान कसडोल पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रशान्त पटेल बलौदा बाजार
होली त्यौहार के दौरान कसडोल पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल कसडोल पुलिस द्वारा होली त्यौहार पेट्रोलिंग दौरान ग्राम कटगी भ्रमण दौरान पर एक व्यक्ति जो कड़ी धूप में बेहोशी हालत में बेसुध पड़ा हुआ था जिसे तत्काल पानी सर में ठोका गया,मुंह खोल कर पानी पिलाया गया। पेश किया गया इंसानियत का मिसाल नाम पता बताने ने असमर्थ है जिसे PSC अस्पताल कटगी में भर्ती कराया गया सउनि संजय सोनी आरक्षक 625 राजेश नवरंग आरक्षक371 आशुतोष बंजारे आरक्षक 382 खुमलाल साहु. आदि उपस्थित थे।