अखिलेश पांडे जी की माता के ब्रह्म भोज में पहुंची प्रदेश स्तर की जानी-मानी हस्तियां

अखिलेश पांडे जी की माता के ब्रह्म भोज में पहुंची प्रदेश स्तर की जानी-मानी हस्तियां

कल हमारी माताजी के ब्रम्भोज कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान सदस्य श्री मधुसूदन त्रिपाठी जी, नवल्स नेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ संजयन त्रिपाठी जी,पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री दिग्पाल पाल जी, नगर सहकारी बैंक के चेयरमैन श्री राजेश प्रकाश मिश्रा जी, हिन्दू जागरण मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश पाठक जी,राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के श्री प्रवीण त्रिपाठी जी, हमारे अत्यन्त करीबी महंथ नागदास पहलवान जी, सहजनवा विधायक श्री प्रदीप शुक्ला के चाचा श्री चंद्रदेव शुक्ला जी एवं आये हुए सभी अतिथियों का सादर आभार l