संत कबीर नगर में एक वारंटी गिरफ्तार
संत कबीर नगर 02 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों में एक अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना धनघटा पुलिस द्वारा वारण्टी मनिराम यादव पुत्र रामसमुझ यादव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मनीराम यादव ग्राम गुनवतिया थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर का निवासी है।