अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा नवीनीकृत कार्यालय का किया गया जीर्णोद्धार

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानपुर स्थित नवीनीकृत पुलिस बैरक, आरटीसी बैरक, लाइब्रेरी, सीसीटीएनएस सभी शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आधुनिक सुविधाओं से सुशोभित पुलिस बैरक,आरटीसी कार्यालय,लाइब्रेरी, मनोरंजन कक्ष, कैंटीन, डाइनिंग हॉल,भोजनालय, बार्बर शॉप, धोबी शॉप, वी0सी0 कक्ष अंगुष्ठ छाप कार्यालय, ए0एच0टी0यू0 थाना एवं यातायात कार्यालय का जीर्णोद्धार , पीयूष मोर्डिया*, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही एवं , शुभम अग्रवाल*, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। तथा जनपद में सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी के निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड कमान्ड कंट्रोल सेंटर शुभारंभ महोदय के कर-कमलों द्वारा किया गया किया गया।