तंत्र मंत्र, धोखाधड़ी का सहारा लेकर चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, सामान व नगदी समेत 3 शातिर चोर गिरफ्तार

संत कबीर नगर 04 जुलाई। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 04.07.2025 को 03 अभियुक्तगण नाम पता 01. मो० सफीक पुत्र मो० जही निवासी धर्मसिंहवा बाजार वार्ड न० 13 थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर, 02. जलालुद्दीन पुत्र रमजान अली, 03. जैनुल आबदीन पुत्र रफी कुल्लाह निवासीगण खजुरी थाना बखिरा जनपद जनपद संतकबीरनगर को 02 जोड़ी कान का झाला पीली धातु, 01 जोड़ी टप्स, 01 लाकेट, 01 नाक का खिल, 01 नथुनी, 02 बाली पीली धातु, 02 जोड़ी पायल, 01 ब्रेसलेट, 01 पाजेब सफेद धातु, 85,000 हजार रुपये नकद के साथ झुडिया पुल से गिरफ्तार किया गया । वादिनी श्रीमती जैनब पत्नी अजीज आलम निवासी खजुरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 03.07.2025 को 03 लोगो द्वारा ग्राम खजुरी से षडयंत्र कर 1,66,000 हजार रुपये व गहना चोरी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 259/2025 धारा 303(2)/316(2)/318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के उपरान्त थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/2025 धारा 303(2)/316(2)/318(4) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः- 01. मो० सफीक पुत्र मो० जहीर सा० धर्मसिंहवा बाजार वार्ड न०13 थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर । 02. जलालुद्दीन पुत्र रमजान अली निवासी खजुरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । 03. जैनुल आबदीन पुत्र रफी कुल्लाह निवासी खजुरी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर । बरामदगी का विवरणः- 01- 02 जोड़ी कान का झाला पीली धातु । 02- 01 जोड़ी टप्स । 03- 01 अदद लाकेट । 04- 01 अदद नाक का खिल । 05- 01 अदद नथुनी । 06- 02 अदद बाली पीली धातु । 07- 02 जोड़ी पायल । 08- 01 अदद ब्रेसलेट । 09- 01 अदद पाजेब सफेद धातु । 10- 85,000 हजार रुपये नकद । पूछताछ विवरणः- गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम तीनों लोग एक साथ मिलकर तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा व गहना हड़प लेते है तथा हम तीनो लोग मिलकर पिछले महीने खजुरी गांव की एक महिला से तंत्र मंत्र के नाम पर षडयंत्र कर 1,66,000 हजार रुपये व गहना चोरी किये थे । जिसमें से कुछ गहने नेपाल ले जाकर बेंच दिए थे । गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 अभयनन्दन, हे0का0 रमायन शर्मा, हे0का0 संतोष सिंह, का0 लवकेश यादव, का0 संजीव यादव ।