चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ 6 गिरफ्तार

चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ 6 गिरफ्तार

संत कबीर नगर 14 जुलाई।उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना धनघटा अन्तर्गत एक ही गाँव के तीन घरो में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ कर पुलिस ने 6 अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना धनघटा पुलिस तथा जनपदीय एसओजी टीम द्वारा सोमवार को जनपद में अन्य घटना कारित करने की योजना बनाते समय 06 अभियुक्तो को साखी पुल से पहले चौराहा के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2,39000/ रुपया नकद व सोने चांदी का आभूषण व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद रिवाल्वर 32 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त साधू उर्फ मोहम्मद अजीज पुत्र रुआब अली,मुख्तार नट पुत्र वकील नट जनपद संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश का निवासी है।जब की परवेज आलम पुत्र समसुल हुदा शाह,अरमान अली पुत्र संजय दवान जनपद गोपालगंज बिहार का निवासी है। जुमराती पुत्र बसीर जनपद गोरखपुर और बुलट उर्फ राम आसरे पुत्र सीताराम जनपद कुशीनगर का निवासी है।