मानसी यादव ने रचा इतिहास, राजकीय आश्रम पद्धति में कक्षा 6 के लिए हुआ चयन

अंश यादव और मानसी यादव माउंट वैली एकेडमी मगहर के ही रहे छात्र

मानसी यादव ने रचा इतिहास, राजकीय आश्रम पद्धति में कक्षा  6 के लिए हुआ चयन

संत कबीर नगर 04 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में मगहर स्थित माउंट वैली अकादमी से पढ़ने वाली बच्ची ने राजकीय आश्रम पद्धति में अपना चयन कराते हुए न केवल विद्यालय का बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है।

 मानसी यादव मगहर में स्थित माउंट वैली अकादमी में अध्ययनरत हैं। मानसी यादव का चयन समाज कल्याण विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति में कक्षा 6 के लिए हुआ है। जिसमे प्रवेश के लिए मंडल स्तर पर 30 मार्च को परीक्षा हुई थी । जिसका परीक्षा परिणाम के द्वितीय लिस्ट में मानसी का नाम घोषित होने से जहां एक तरह परिवार में खुशी की लहर दौड़ी वहीं दूसरी तरफ विद्यालय प्रशासन ने मैरिट लिस्ट में बाजी मारने के लिए मानसी यादव को फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाते हुए सम्मान किया।

 "गुरु गोविंद दोहु खड़े काके लागू पाँव,

बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय" 

आपको बताते चले कि ऐसा श्लोक लिखने का कारण यह है कि मानसी यादव से पहले मानसी यादव का भाई अंश यादव ने भी इसी विद्यालय से उक्त परीक्षा पास कर बस्ती में अध्यनरत है जबकि इसी विद्यालय से अब मानसी ने भी अपनी शिक्षा का लोहा मनवाते हुए उक्त परीक्षा में परचम लहराया। मानसी यादव एक छोटे से गांव असरफाबाद की निवासी है जिनके पिता चंद्रभान यादव गांव में ही एक कोटेदार हैं। विद्यालय के प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव एवम प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव ने इस सफलता के लिए बच्ची को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण रजनीश, बाबुल्लाह, आनंद ,जनार्दन सिंह, किरण, अलीजा , कंचन उपस्थित रहीं।