ग्राम डोंगरीडीह में 14 वर्षीय बालक की हत्या का 48 घंटे में खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त पटेल। बलौदा बाज़ार।........... 14 वर्षीय बालक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या, सुपारी देकर कराई गई थी वारदात छह आरोपी गिरफ्तार, जिनमें तीन अपचारी बालक शामिल बलौदाबाजार। 1 अप्रैल 2025 को ग्राम डोंगरीडीह स्थित महानदी किनारे एक 14 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना मिली। थाना लवन पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम द्वारा भी बारीकी से जांच की गई। मृतक की पहचान उसी दिन दर्ज कराई गई एक गुमशुदगी रिपोर्ट से हुई। शव का पोस्टमार्टम कराने पर गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। इस आधार पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 170/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 137(2), 103(1), 238, 61(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। हत्या की साजिश और घटनाक्रम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर गोविंदा कोसले, मोंगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे और तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि मोंगरा धृतलहरे और मीना धृतलहरे ने 14 वर्षीय बालक की हत्या करवाने के लिए ग्राम सरखोर निवासी गोविंदा कोसले को ₹50,000 की सुपारी दी थी। उन्होंने मृतक का फोटो व्हाट्सएप के जरिए गोविंदा को भेजा। गोविंदा ने तीन अपचारी बालकों को इस योजना में शामिल किया। 30 मार्च 2025 की रात करीब 8 बजे, आरोपियों ने बालक को बहाने से मोटरसाइकिल पर बैठाकर महानदी ले गए, जहां बेल्ट से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को रेत में दफनाकर आरोपी फरार हो गए। हत्या का कारण मृतक के पिता की दो पत्नियाँ थीं – मीना धृतलहरे और दुर्गा धृतलहरे। मृतक, दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। दुर्गा अक्सर अपनी सौतन मीना को मृतक की देखभाल न करने के ताने देती थी, जिससे मीना आक्रोशित थी। साथ ही, मृतक की चाची मोंगरा धृतलहरे का परिवार से विवाद था, जिसमें अवैध संबंधों की शंका भी शामिल थी। इन कारणों से मीना और मोंगरा ने मिलकर बालक की हत्या की साजिश रची और गोविंदा कोसले के माध्यम से हत्या करवाई। गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई पुलिस ने 3 अप्रैल 2025 को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी 1. गोविंदा कोसले (27 वर्ष), निवासी ग्राम सरखोर, थाना लवन 2. मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष), निवासी ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन 3. मीना धृतलहरे (31 वर्ष), निवासी ग्राम डोंगरीडीह, थाना लवन 4. तीन अपचारी बालक