चित्रकूट पुलिस टीम ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया

चित्रकूट पुलिस टीम ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया
चित्रकूट पुलिस टीम ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस टीम द्वारा 10 जुआरियों को अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा विनोद कुमार शुक्ला मय हमराह आरक्षी हेमन्त आर्य व आरक्षी धरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त 1.दीनदयाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 2. नन्दकिशोर पुत्र रामखिलावन निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 3.पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र रामगोपाल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 4.खुशीनन पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम अरवारी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट 5.संजय पुत्र कमलेश निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट 6. महेन्द्र सिंह पुत्र भइयालाल निवासी रैपुरा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से मालफड 2500/- रु0, 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से कुल 310/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया व0उ0नि0 मनीष कुमार थाना पहाड़ी, उ0नि0 योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह आरक्षी दीपक सिंह द्वारा अभियुक्त 1. विनोद पुत्र रामविशाल निवासी ग्राम रेहुटा थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट 2. मुन्ना धुरिया पुत्र मइयादीन निवासी नई दुनिया बनकट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3.सुधीर सिंह पुत्र स्व0 रामलखन सिंह निवासी मु0 पटेलनगर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4. सीताराम पुत्र माताबदल निवासी लोढ़वारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से मालफड 1200/- रु0, 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामा तलाशी से कुल 400 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।