प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

प्रधानाचार्य ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। कृषक इंटर कॉलेज भौंरी की प्रबंध समिति का निर्वाचन विद्यालय भवन में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासनिक देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी निर्वाचित हुए । अध्यक्ष पद पर हरि गोपाल मिश्रा निर्वाचित हुए जबकि प्रबंधक पद पर लगातार तीसरी बार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी निर्वाचित हुए हैं।इसके अलावा उप प्रबंधक पद पर रविकरण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष पद पर शिवज्योति त्रिपाठी निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद पर उमाकांत द्विवेदी अवधेश प्रसाद मिश्रा प्रेम नारायण ओझा मुन्नीलाल पांडेय जगदत्त द्विवेदी संजीव कुमार मिश्रा अजय कुमार पांडेय सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं । यह जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी गया प्रसाद द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि कृषक इंटर कालेज भौंरी प्रबंध समिति का निर्वाचन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शारदा प्रसाद गुप्त प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल रौली कल्याणपुर की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। निर्वाचन के समय कुल 59 सदस्यों में से 42 सदस्य उपस्थित रहे । सभी नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के पदाधिकारी सदस्यों का विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्र नारायण पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राजेंद्र कुमार यादव, डॉक्टर कृष्ण कुमार द्विवेदी प्रेमचंद सिंह , प्रधान लिपिक अनूप कुमार शुक्ला सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।