थाना रैपुरा पुलिस टीम ने अवैध तमंचे से गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना रैपुरा पुलिस टीम ने अवैध तमंचे से गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम पता का विवरण- राकेश तिवारी पुत्र स्व0 राम तिवारी निवासी ग्राम भौंरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट बरामदगी- 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद खूना लूद व सादा मिट्टी प्लास्टिक की डिब्बी में गिरफ्तारी का स्थान-दिनाँक व समय- अभियुक्त का घर ग्राम भौरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट दिनांक- 22.08.2025 समय 17.50 संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.08.2025 को वादी भागवत तिवारी पुत्र इन्द्रजीत निवासी हनुमान जी का डेरा भौरी थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा थाना रैपुरा पर सूचना दी गयी कि वादी के भाई विनोद तिवारी उम्र 24 वर्ष जो डम्फर न0 यूपी 78 जेपी 5589 से गिट्टी लादकर गोरखपुर जा रहा था रास्ते में तिवारी ढाबा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट के आगे नहर के बाई तरफ गाड़ी खडी कर हार्न बजा दिया जिससे तिवारी ढाबा का वर्कर नाराज होकर गाली गलौच करने लगा, वादी के भाई द्वारा ढाबा में जाकर उलाहना देने पर ढाबा मालिक राकेश तिवारी उपरोक्त द्वारा हाथ में लिये तमंचे से गोली मार दिया जो जबडें के नीचे जाकर लगी। सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0स0 196/25 धारा 109,352 बीएनएस पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दिनांक 22.08.2025 को अभियुक्त राकेश कुमार उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर उसके घर भौरी थाना रैपुरा से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ,बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम- 1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला 2.आरक्षी शिवम मिश्रा 3.आरक्षी चालक अंकित शुक्ला