सिंगरौली: देवसर सब्जी मंडी का अस्तित्व खतरे में!

सिंगरौली: देवसर सब्जी मंडी का अस्तित्व खतरे में!

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/देवसर के मुख्य बाजार में स्थित सब्जी मंडी, जहां प्रतिदिन हजारों लोग सब्जियां खरीदने आते-जाते हैं, अब कचरे के ढेर के कारण संकट में है। मंडी के बीचों-बीच कचरे का अंबार लगाया जा रहा है, जो न केवल अस्वच्छता फैला रहा है, बल्कि आसपास के महत्वपूर्ण कार्यालयों जैसे तहसील न्यायालय, एसडीएम न्यायालय, सत्र न्यायालय, जियावन थाना और एसडीओपी कार्यालय के निकट होने के कारण चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस कचरे को अन्य जगह ले जाकर निपटाने के लिए अभी तक कोई ठोस योजना (ब्लू प्रिंट) तैयार नहीं कया गया है, जबकि इसे सार्वजनिक स्थल के बजाय वैकल्पिक स्थान पर निपटाया जा सकता है। इस मुद्दे पर निर्माण मजदूर संगठन (एटक, मध्य प्रदेश) ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक और जिला उपाध्यक्ष त्रिविक्रम प्रसाद द्विवेदी जिला सचिव राज मिश्रा ने बताया कि पूरे देवसर मार्केट का कचरा सब्जी मंडी में डाला जा रहा है, जो स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और प्रशासन द्वारा कोई निगरानी नहीं कीया जा रहा है। सरपंच ने भी प्रशासन पर लगाए आरोप सरपंच का कहना है कि हम कई बार इसकी लिखित शिकायत एसडीम महोदय स्थानीय प्रशासन से कर चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक हमें कचरा भंडारण जगह नहीं दिलाया गया जिससे हम मजबूर हैं सब्जी मंडी में कचरा डंप करने के लिए अब सवाल यह खड़ा होता है कि प्रशासन के द्वारा आज दिनांक तक कचरे के लिए जगह क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई जबकि राजस्व के पास पर्याप्त जगह है जहां कचरा डंपिंग जगह बनाया जा सकता है लेकिन सार्वजनिक जगह पर सब्जी मंडी में खुले में कचरे को फेंका जा रहा है स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा इस प्रकार से खुले में कचरा फेंकने से कई प्रकार की बीमारिया उत्पन्न होगी जिससे कई प्रकार के रोग उत्पन्न होंगे क्योंकि सब्जी मंडी सार्वजनिक जगह है सार्वजनिक जगह में तमाम लोग सब्जियां खरीदने बेचने आते जाते हैं और वह लोग बीमारी का शिकार होंगे ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय रावत, ब्लॉक सचिव प्रदीप मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री ओमकार गुप्ता और ब्लॉक सोशल मीडिया प्रभारी रवि कुमार बैस ने भी इस गंभीर स्थिति के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया है।