नगर निगम आयुक्त ने की राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार वार्ड प्रभारी राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे

नगर निगम आयुक्त ने की राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुसार वार्ड प्रभारी राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा आज निगम सभागार में बैठक आयोजित कर राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा की गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा निर्देश दिया कि सभी राजस्व अधिकारी शासन के मंशानुसार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा मेरे द्वारा एक दिन छोड़कर व्हीसी के माध्यम से राजस्व वशूली कार्य की प्रति करे। ताकि निर्धारित समयानुसार शत प्रतिशत राजस्व वशूली का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होने राजस्व प्रभारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने अपने वार्डो में जाकार प्रति दिन वसूली करना सुनिश्चित करे एवं वसूली की प्रगति की जानकारी से राजस्व अधिकारी को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों को राजस्व कर जमा करने के लिए नोटिस जारी करे इसके बावजूद भी जिनके द्वारा अपना कर निगम कोष में जमा नही किया जाता तो उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि निगम से बिना भवन अनुज्ञा नये बन रहे मकानो को चिन्हित कर संबंधित भवन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि सम्पत्ति कर दुकान किराया , जल कर, भू भाटक सहित निगम के अन्य करो निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत वशूली किया जाना सुनिश्चित करे ताकि निगम के आय में वृद्धि हो सके। साथ ही निर्देश दिया गया कि आगामी 13 सितम्बर को अयोजित होने वाले लोक अदालत के पहले बकायेदारो को नोटिस जारी कर तथा उन्हे लोक अदालत में मिलने वाले छूट के संबंध में अवगत कराये। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा करते हुयें वार्ड प्रभारियो को निर्देश दिए कि लिंटर लेवल तथा छत लेवल के अपूर्ण आवासो को पूर्ण करने हेतु संबंधित हितग्राहियो से मिलकर उन्हे आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए समझाईस दे साथ यह भी अवगत कराये कि आवास निर्माण में देरी करने पर राशि वशूल करने के लिए नोटिस जारी की जायेगी। उन्होने आधार से समंग्र ई केवायसी करने की समीक्षा करते हुयें असंतोष जाहिर करते हुये निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्र मे निवास करने वाले प्रत्येक नागरिक का शत प्रतिशत ई केवायसी पूर्ण कराये इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस कार्य समीक्षा भी मेरे द्वारा व्हीसी के माध्यम से की जायेगी। निगमायुक्त ने कहा कि हमारा कार्य नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले प्रत्येक नागरिको को मूलभूत सुविधाए उपलंब्ध कराने के साथ ही शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित करना है। उन्होने कहाकि निगम कार्यालय मे आने वाले हितग्राहियो से उनकी समस्याओ को जाने उन्हे बैठने के लिए कहे तथा यह भी बताये कि उनके द्वारा कराये जाने वाले कार्य में कितना समय लगेगा। बैठक के दौरान निगम के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, उपायुक्त आरपी बैस, सहित समस्त वार्ड प्रभारी, कम्प्युटर आपरेट उपस्थित रहे।