जुड़ी कुइयां चौराहे पर स्काई नर्सिंग होम सील, फिर भी संचालन जारी – क्या स्वास्थ्य विभाग को किसी बड़ी घटना का है इंतजार

निष्पक्ष जन अवलोकन। जनपद बलरामपुर विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत नगर पंचायत पचपेड़वा के जुड़ीकुइयां चौराहे पर स्थित स्काई नर्सिंग होम इन दिनों चर्चाओं के केंद्र में है। स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर यह नर्सिंग होम लंबे समय से संचालित हो रहा है, जबकि इसके खिलाफ गंभीर आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल सी एम ओ संतोष द्वारा औपचारिक जांच और दिखावटी कार्यवाही की गई थी, लेकिन वास्तविकता यह है कि नर्सिंग होम अभी भी उसी तर्ज पर खुलेआम संचालित किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इससे पहले निशा नर्सिंग होम में लापरवाही की वजह से मां और बच्चे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय जिम्मेदार अधिकारियों ने बड़ी बातें कीं, मगर परिणाम आज भी शून्य हैं। लोगों का कहना है कि स्काई नर्सिंग होम भी उसी राह पर चल रहा है। यहां पर अप्रशिक्षित डॉक्टरों की मौजूदगी संदिग्ध है, उपकरणों की व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं है और आपातकालीन सेवाओं का अभाव साफ झलकता है। आमजन का सवाल है कि आखिर प्रशासन किस बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है? जब एक नर्सिंग होम की लापरवाही से दो जानें जा चुकी हैं तो क्या अब भी अधिकारियों की आंखें नहीं खुलेंगी? गांव और कस्बे के लोग गहरी चिंता में हैं कि कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत और उदासीनता साफ दिखाई देती है। लोगों ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो यह लापरवाही और भी गंभीर परिणाम ला सकती है। जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि तुरंत प्रभाव से स्काई नर्सिंग होम की गहन जांच कराई जाए और बिना मानक पूरे किए संचालन पर रोक लगाई जाए। वरना यह लापरवाही एक और परिवार को जिंदगी भर का घाव दे सकती है।