एक साल बेमिसाल : कर्नल विनोद , पी एम जी,वाराणसी

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर/ बनारस परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार ने अपने बनारस नियुक्ति का एक साल पूरा होने पर आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में डाक विभाग की सेवाओं का संचालन व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पावरपॉइंट्स के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसमे 01 वर्ष के दौरान व्यवसाय विकास में 22.70%, आधार में 53.56%, फिलेटली अकाउंट में 1131.75%, डाकघर व्यवसाय राजस्व में 09.49% वृद्धि हुई है तथा ई पोस्ट,मीडिया पोस्ट, डायरेक्ट पोस्ट में इस वर्ष पहली बार राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो कभी भी नहीं हुई थी। इसके अलावा डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 132.57 % , नया बचत खाता खोलने में 0.26%, स्पीड पोस्ट वितरण में 08.97%, स्पीड पोस्ट राजस्व में 33.11%, पार्सल राजस्व में 06.02%, स्पीड पोस्ट पार्सल राजस्व में 42.13% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि बनारस में आने के बाद डाक को कम से कम समय में उसके गंतव्य तक पहुँचाने का लक्ष्य सर्वोत्तम प्राथमिकता में रखा गया है और इस कार्य को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी डाक सेवकों और कर्मचारियों को नए वातावरण में कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया इससे सेवा में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक़ बनारस में आने वाले सभी डाक को छियानवे प्रतिशत से ज़्यादा सिर्फ़ उसी दिन वितरित किया गया था। कर्नल विनोद ने भविष्य में आने वाली नई योजनाओं की भी जानकारी दी और बताया कि जल्दी ही सभी डाकघरों में सत्तू की बिक्री होगी तथा इसके साथ ही सितंबर माह में बच्चों की लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किए गए डाक टिकटों के चित्रों से सुसज्जित मग बिक्री के लिए तैयार किए जाएँगे जो सभी डाकघरों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियाँ भी दी गई और बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में संबंधित अधीक्षक विशेष टीम के साथ कैम्प लगाकर कार्ड बनवायेंगे। इस दौरान सुश्री पल्लवी कोऑर्डिनेटर वैलिएंट वाराणसी बाइक रैली ने जनवरी माह में हुई रैली के दौरान हुई उपलब्धियों का उल्लेख किया।परमानंद कुमार, सहायक निदेशक द्वितीय ने बताया कि इस समय कंप्यूटराइज्ड माहौल में सभी डाकघरों में काम हो रहा है जिससे काम करने में आसानी हो रही है इसके अलावा जनता के शिकायत में भी कमी हुई है। इसी क्रम में अतुल कुमार, सहायक निदेशक प्रथम ने बताया कि Right Man for Right Job की नीति को अपनाते हुए कर्मचारियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कार्य कराया जा रहा।