उप डाकघर चित्रकूट में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला अध्यक्ष भाजपा महेंद्र कोटार्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश द्विवेदी की उपस्थिति में आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को उप डाकघर चित्रकूट में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य प्रदेश के उन दूर दराज क्षेत्रों तक पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है, जहां अभी तक पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपी एसके) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसकी शुरुआत महोबा जिले से की गई जहाँ दिनांक 14, 15 व 16 जुलाई 2025 को मुख्य डाकघर, महोबा में यह शिविर आयोजित किया गया था, इसी क्रम में उप डाकघर चित्रकूट मैं यह सुविधा तीन दिनों तक अर्थात 18 19 एवं 20 अगस्त के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दिन के लिए कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं। इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यह सेवा वर्ष भर प्रत्येक माह के दूसरे/ तीसरे सप्ताह में विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी, ताकि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके। इस अवसर पर संजीव सक्सेना सहायक पासपोर्ट अधिकारी , प्रेम शंकर राय सलाहकार, नंद किशोर वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक, प्रकाश रेजिडेंट इंजीनियर और दीप कुमार एक्जीक्यूटिव टीसीएस टीम मेंबर, अन्य जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे।