मिर्ज़ापुर: पुलिस मुठभेड़ में 2 गांजा तस्करों को लगी गोली, 1 क्विंटल गांजा बरामद
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। थाना अहरौरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियों सवार 02 बदमाश उड़िसा से गांजा लेकर आ रहे है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्टेट हाइवे-तपोवन मार्ग जालान के पास मोड़ पर सघन चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान पुलिस को देख स्कार्पियों सवार दोनों बदमाश वाहन को तपोवन मार्ग जालान की तरफ भागने लगे और आगे चलकर बाये तरफ जंगल की ओर राखड़ के ढेर में स्कार्पियों फस गयी । स्कार्पियों सवार दोनों बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागा गया । पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश 1.अर्पित मौर्या पुत्र बाबूराम मौर्या निवासी मुतल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ व 2.रविप्रकाश पुत्र रोशनलाल निवासी मोलानीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को इलाज हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य है । अभियुक्तों के पास अवैध तमंचा, खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस तथा वाहन स्कार्पियों से करीब-01 कुंतल अवैध गांजा भी बरामद हुआ है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।