चाइल्ड हेल्पलाइन ने नवजात शिशु को किया संरक्षित परियोजना समन्वयक -मुकेश सिंह

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड से एक नवजात शिशु को चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने रेस्क्यू किया। शिशु को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकीय जांच के उपरांत शिशु को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू में रेफर कर दिया गया. बताया गया कि चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शिशु को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बताया कि शिशु की स्थिति सामान्य है, किंतु कुछ समय तक एसएनसीयू में निगरानी में रखा जाना आवश्यक है. चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई बार लोग अनचाहे बच्चों को छोड़ देते हैं या फेंक देते हैं, जिससे बच्चों को गंभीर शारीरिक और मानसिक नुकसान होता है. उन्होंने अपील की कि ऐसे बच्चों को फेंकने की बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में या अधिकृत दत्तक ग्रहण संस्थान में सुरक्षित रूप से छोड़ें. यदि किसी को फेंके गए बच्चे की जानकारी मिले तो वह तत्काल 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) या 112 नंबर पर सूचना दें ताकि समय पर बच्चे की जान बचायी जा सके.मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम से सीमा शर्मा केशवर्कर अमन कुमार काउंसलर एवं ग्रामीण उपस्थित थे