लोनिवि द्वारा बनाई गई सड़क डेढ़ वर्ष भी नहीं चली

लोनिवि द्वारा बनाई गई सड़क डेढ़ वर्ष भी नहीं चली

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। जगह-जगह गड्ढे में तब्दील पूरी तरह उखड़ी, जांच की मांग चित्रकूट । पहाड़ी ब्लाक मुख्यालय के गांव अरछा बरेठी में विधायक निधि से 80 लाख 86 हजार में 1.050 कि.मी. कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चित्रकूट से बनी लोखरिया पुरवा रोड डेढ़ वर्ष भी नहीं टिक पाई पचासों गड्ढे सहित बीच से फट गई रोड । तत्कालीन लोक निर्माण राज्य मंत्री और सदर विधायक चंदिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा निर्मित कराई गई यह सड़क भ्रष्टाचार का खुलेआम नमूना दिखा रही है। मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद जी द्वारा 16 सितंबर 2023 को किया गया था लोकार्पण । ठेकेदार घनश्याम के घटिया निर्माण को लेकर गांव के शिवप्रकाश पाण्डेय राममूरत पाण्डेय ओमप्रकाश,विनय ,पिंटू शिवमूरत ,राजेंद्र आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग करते हुए रोड को ठीक कारये जाने की मांग की है