भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गुट की मासिक बैठक ब्लाक परिसर में हुई

भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गुट की मासिक बैठक ब्लाक परिसर में हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत गुट की मासिक बैठक ब्लाक परिसर सिरौलीगौसपुर में ब्लाक प्रभारी शिवराज रावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्ब सम्मति से मिथलेश कुमार वर्मा को ब्लाक सचिव मनोनीत करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना हम सभी का दायित्व है।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसानों को भरपूर मात्रा में यूरिया खाद दिलवाई जाय।बैठक में किसानों को ताकत की दवांये भी विगत वर्ष की भांति निःशुल्क वितरण करवाई गई है। बैठक में बृजलाल मो0नजीर,लल्लन वर्मा,तीरथराम,सूरज वर्मा मिथलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।