मीरजापुर: 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' अभियान के तहत SSP सोमेन बर्मा ने सक्तेशगढ़ चौकी में किया वृक्षारोपण

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर, जुलाई 2025: 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जनपद मीरजापुर सोमेन बर्मा ने थाना चुनार की सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और अपर जिलाधिकारी (वित्त) ने भी वृक्षारोपण में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक चुनार, चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पुनीत कार्य के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। SSP सोमेन बर्मा ने सभी से अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। यह अभियान स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण के निर्माण के लिए जन-जन को प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास है।