बिजली विभाग के पूर्व एसडीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध आय से अधिक मामले में मुकदमा दर्ज

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर सेवा समिति द्वारा उच्चाधिकारियों से पूर्व में की गई थी शिकायत मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में पूर्व में बिजली विभाग में तैनात काम एसडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ लखनऊ विजिलेंस टीम ने जांच करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञात हो कि बिजली विभाग के उक्त एसडीओ विपिन पटेल और कंप्यूटर ऑपरेटर मिर्जापुर में रहते हुए काफी आतंक मचा रखे थे। लूट खसोट मचा रखी थी। बिजली विभाग पूरी तरह से अब भी भ्रष्टाचार के कब्जे में हैं । परंतु इन अधिकारियों द्वारा जनता का जीना दूभर कर दिया गया था। हर एक बात पर रिश्वत और रुपए की मांग होती थी। और उन्होंने रिश्वत के संपत्ति से बहुत बड़ी अपनी अंपायर खड़ी कर ली थी। जनता की शिकायत पर मिर्जापुर सेवा समिति द्वारा उक्त दोनों अधिकारियों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई थी । जिसके परिपेक्ष में विजिलेंस टीम द्वारा काफी समय से जांच लंबित थी। विजिलेंस टीम की जांच रिपोर्ट पर एव शासन के निर्देश पर विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने दोनों की चल अचल संपत्तियों की गोपनीय जांच की थी, जिसमें लाखों रुपए की अघोषित संपत्तियों का पता चलने के बाद शासन की अनुमति लेकर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। बता दें कि विजिलेंस ने मिर्जापुर के जंगी रोड प्रथम उपखंड के तत्कालीन एसडीओ विपिन कुमार पटेल की संपत्तियों की जांच 2 वर्ष पहले ही शुरू कर दी थी , जब मिर्जापुर सेवा समिति द्वारा उच्च अधिकारियों से इनके आय से अधिक संपत्तियों की शिकायत की गई थी। विजिलेंस टीम द्वारा जांच किया गया । जांच में सामने आया कि एसडीओ विपिन पटेल ने अपनी आई के सभी स्रोतों से 84.90 लाख रुपए अर्जित किए। जबकि संपत्तियों को खरीदने और भरण पोषण पर एक करोड़ 35 लाख रुपए खर्च किए। इस तरह उन्होंने अपनी अवैध आय से 50 लाख 45 हजार रुपए अधिक व्यय किया। इस बारे में विजिलेंस टीम द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उनके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला जिसके बाद विजिलेंस टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी और उक्त दोनों के विरुद्ध शासन ने गत 26 जून 2025 को मुकदमा लिखने का आदेश जारी कर दिया था। वर्तमान समय में उक्त दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध विवेचना जारी है। मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नियम से शासन के मंशा के अनुरूप और जनता के हित में कार्य करना होगा । यदि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध सिर्फ संस्था ही नहीं समूचे मिर्जापुर की जनता आंदोलन करेगी।