सड़क दुर्घटना में बीए की छात्रा की मौत*

सड़क दुर्घटना में बीए की छात्रा की मौत*

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा(हमीरपुर) | मुस्करा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 21 वर्ष की छात्र की मौत हो गई। बसवारी गांव निवासी शिवम पुत्र बृजेश कुमार अपने साथी राजकुमार के साथ बाइक पर सवार था। गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे खरेला स्थित पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजकुमार को 108 एंबुलेंस द्वारा मुस्करा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।