रंगदारी व मानसिक उत्पीड़न से परेशान सीएसपी संचालक ने मुख्य मंत्री पोर्टल में की शिकायत* *दबंगों द्वारा पैसे मांगने, धमकी देने और बार-बार फोन कर डराने का लगाया आरोप*

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक सुमेरपुर (हमीरपुर)। स्थानीय कस्बे के विवेकानंद नगर निवासी एक युवक ने मुख्य मंत्री पोर्टल में शिकायत की है कि दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने जानमाल की धमकी देने तथा विभिन्न नंबरों से फोन कर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सुमेरपुर में सीएसपी केंद्र का संचालन करने वाले पीड़ित शैलेन्द्र ने मुख्य मंत्री पोर्टल शिकायत दर्ज कर बताया कि कुछ समय पहले प्रियम गुप्ता नामक युवक, जो बारकोड बनाने का कार्य करता था, कभी-कभार उनके सीएसपी केंद्र आता-जाता था। एक दिन उसने अपने एक मित्र का खाता खुलवाने का अनुरोध किया, जिसे उसने बैंक की शाखा में खाता खोलवाने की सलाह दी। पीड़ित ने बताया कि दिनांक 6 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे वह अपने ड्राइवर, पिता और प्रियम गुप्ता के साथ बहन को लेने ममसी बुजुर्ग (चित्रकूट) जा रहे थे। रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग के पास काली स्कॉर्पियो में सवार शुभम सिंह चंदेल नामक युवक ने अपने साथियों संग उनकी गाड़ी रुकवाकर प्रियम के बारे में पूछताछ की और धमकी भरे लहजे में 50 हजार रुपये शाम तक घर लाने को कहा। शाम को पीड़ित के मोबाइल पर नंबर 7985972490 से कॉल आया और फोनकर्ता ने स्वयं को वही व्यक्ति बताया जो दिन में मिला था। उसने प्रियम को फ्रॉड करार देते हुए उसके संबंध में कई सवाल पूछे।इसके बाद 8 जुलाई को पुनः उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें फिर प्रियम की जानकारी मांगी गई। पीड़ित ने बताया कि 10 जुलाई को 7007631575 नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को साइबर थाने का बताकर मुलाकात की बात की। जब पीड़ित ने बताया कि वह अपने सीएसपी पर मौजूद है, तो कॉल करने वाले ने जानकारी लेकर फोन काट दिया। इसके कुछ समय बाद फिर से 7985972490 नंबर से कॉल आया और पीड़ित के मना करने पर उसे गालियां दी गईं और धमकाया गया। भयभीत होकर पीड़ित ने यह बात अपने बड़े भाई धर्मेंद्र सिंह को बताई। भाई ने उसी नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। पीड़ित ने मुख्य मंत्री पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत कर्ज कराई है और सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।