सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित “छात्र संसद” कार्यक्रम किया

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरोचंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर /खुर्जा स्थित श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित “छात्र संसद” कार्यक्रम के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मीनाक्षी सिंह के रूप में पहुँच कर छात्रों को शपथ दिलाई एवं प्यारे बच्चों को भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था, विधायिका एवं कार्यपालिका के महत्त्व के विषय में अवगत कराया….
छात्र संसद भविष्य के भारत के निर्माण के लिए एक बहुत सुंदर पहल है एवं इसके माध्यम से बच्चों को देश के लोकतान्त्रिक मूल्यों एवं विधायिका की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण बातें सीखने के लिए मिलेंगी….
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री प्रभात कुमार गुप्ता जी, विद्यालय के प्रबंधक श्री बनारसी दास जी, उप प्रबंधक श्री राकेश कुमार बंसल जी, कोषाध्यक्ष श्री रामकिशन बंसल जी, उप- प्रधानाचार्य श्री जय भगवान शर्मा जी, सदस्य सर्व श्री सतीश गुप्ता जी, हरित गौतम जी, सम्मानित अध्यापक गण एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे….
#