कांग्रेस में सभी नगरों के अध्यक्ष घोषित ,खुर्जा से धर्मेंद्र, स्याना से नजमी चौधरी ,शिकारपुर से शेरखान, अनूपशहर से दिनेश शर्मा को सौपी कमान

निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चीफ चंद्रपाल सिंह लोधी
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर । पूरे प्रदेश में संगठन को प्रभावी एवं सक्रिय करने में जुटी कांग्रेस ने जिले के सभी नगरों में नगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। शनिवार को जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने नगर अध्यक्षों की घोषणा की । कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन पर खुर्जा में धर्मेंद्र महावर, स्याना में नजमी चौधरी, शिकारपुर में शेर खान सदुआ और अनूपशहर में दिनेश शर्मा एड को नगर अध्यक्ष बनाया गया है।सिकन्दराबाद में मौ फाजिल गाजी, डिबाई में सिराज अहमद सभासद, जहांगीराबाद में इरशाद अंसारी सभासद को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गुलावठी में शाकिब मुकद्दम, नरौरा में अविनाश भारद्वाज, बुगरासी में उबैदुर्रहमान, बीबी नगर में इमरान सभासद को नगर अध्यक्ष बनाया गया है ।पहासू में आदिल कुरैशी, छतारी में कुंवर जावेद खान, खानपुर में मेराज अली, औरंगाबाद में अली मुराद नकवी और ककोड़ में राजेश सैनी को नगर अध्यक्ष की कमान दी गई है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि जिले के प्रत्येक नगर और ब्लॉक में शीघ्र कमेटियों का गठन हो जाएगा और मंडल तथा बूथ स्तर तक कमेटियां जल्द बन जाएगी । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की संविधान बचाने और किसान, गरीब, मजदूर, नौजवान हित की लड़ाई में जिले के लोग उत्साह के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि संगठन में कार्य करने वालों और जनसमस्याओं पर लड़ने वालों को तरजीह दी जा रही है । उन्होंने कहा कि अगस्त में स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे जिले में क्रांति यात्रा निकलेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, आशु कुरैशी, नईम मंसूरी, साजिद गाजी, नरेश शर्मा, तारिक गाजी, सादिक सैफी, सुरेंद्र उपाध्याय, सचिन वशिष्ठ आदि मौजूद रहे ।