कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 11 परीक्षा केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केन्द्रों पर 5136 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे चित्रकूट ।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी ( प्री. ) परीक्षा जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केन्द्रों पर आज रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपादित कराई जाएगी, इस परीक्षा में कल 5136 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए सभी परीक्षा केदो के सीसीटीवी कैमरा को राजधानी स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है कोई भी वैधानिक गतिविधि होने पर अलर्ट का संकेत होगा। इस प्रतियोगी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में सभी कक्ष निरीक्षकों की बैठक ली गई जिसमें इस परीक्षा को सकुशल संपादित कराने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों की विधिवत जानकारी दी गई, साफ कहा गया कि परीक्षा संपादन में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है ।यह परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है परीक्षा के दौरान सभी को सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है ।स्टेटिक मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी न्यायिक फूलचंद यादव ने कहा कि शासन की मंशा है कि यह परीक्षा नकल विहीन निष्पक्ष तरीके से संपादित कराई जाए। परीक्षा में जो भी शिक्षक व अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी में लगाए गए हैं उन्हें पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी करना है ,जो गाइडलाइन दी गई है उन नियम निर्देशों का सत प्रतिशत अनुपालन करने के सख्त निर्देश हैं, कहा गया कि कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ निषिद्ध सामग्री नहीं लाएगा ।मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। कक्ष निरीक्षक भी मोबाइल परीक्षा के दौरान नहीं लाएंगे । केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षार्थी और शिक्षक दोनों काले बॉल पॉइंट पेन का ही प्रयोग करेंगे सभी शिक्षक परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक से फोटो का मिलान करेंगे ,होलोग्राम जिसके प्रवेश पत्र पर लगा हो उसी को ही कक्षा में बैठने देंगे। सीटिंग प्लान के अनुसार ही परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा ।तीन प्रतियों में ओएमआर शीट होगी गुलाबी और हरी जमा होगी तथा नीली प्रति परीक्षार्थी अपने साथ ले जाएंगे। यह परीक्षा 3 घंटे की होगी 9:30 बजे से 12:30 तक परीक्षा संपादन के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। शांति व्यवस्था के लिए गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा, इसके अलावा परीक्षा को संपादित कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक कई प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, नायब तहसीलदार दयाशंकर वर्मा, डीआईओएस प्रतिनिधि अनिल कुमार, परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी ऋषि कुमार शुक्ला वीरेंद्र शुक्ला खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी