जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल अशोह पहाड़ी में आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निरीक्षण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा दिनांक 27.07.2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधीकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल नकलविहीन,शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल अशोह पहाड़ी का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुषमा स्वरूप इण्टरनेशनल स्कूल अशोह पहाड़ी में पंहुचकर स्कूल में लगे सीसीटीवी व व्यव्सथा का जायजा लिया तथा स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि स्कूल के आस पास 500 मीटर की दूरी तक किसी तरह की फोटोकॉपी/साइबर कैफे आदि न खुले साथ ही साथ स्कूल में बने शौचालय,पानी,बिजली,पंखा,स्टूल,टेबल आदि को तत्काल सही कराये। परीक्षा केन्द्र में सादे पेपर,पेन्सिल,बॉक्स,कैलकुलेटर,पर्स,चश्मा,कैप,ज्वैलरी,फुड आईटम,मोबाइल,यूएसबी,कैमरा,घड़ी,चाभी,ब्लूटूथ,डिजिटल पेन,हेल्थ बैण्ड,कॉपी,किताब,पॉलीथीन,बैग,नोट्स,ब्रीफकेस,आदि सामाग्री लेकर किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए।