प्रयागराज मे गंगा -यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नावो पर लगी रोक,अरैल घाट पर लगी नावो कि कतार

प्रयागराज मे गंगा -यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नावो पर लगी रोक,अरैल घाट पर लगी नावो कि कतार

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज: -प्रयागराज मे लगातार गंगा -यमुना का बढ़ते जलस्तर के खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है और नावो के संचालन पर रोक लगा दिया है डीएम रविंद्र मांदड ने सुरक्षा के कारणों से नौका रोक लगा दिया।और साथ ही श्रध्दांलुओ को भी वापस लौटाया जा रहा है संगम और अरैल घाट पर सभी नावे किनारे खड़ी है। बाढ़ के दौरान नावीको को खतरा हो सकता है इसलिए जब तक जलस्तर सामान्य नही होता है तब तक नाव बन्द रहेगी। दूसरी तरफ अरैल घाट पर रहने वाले नाविको की बात करे तो डीएम के निर्देश के बाद से नौका बन्द करा दिया गया है । नाव सेवा बन्द होने के कारण रोज कि कमाई पर असर पड़ेगा। लगातार गंगा -यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रयागराज मे कई घाटो तक पानी पहुंच गया है। जो भी पर्यटक घुमने आ रहे है उन्हें नावो से अरैल से संगम ले जाने पर रोक लगा दिया है