कालेज मे प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ,नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं मिलेगा महाविद्यालय मे एक विशेष छात्रवृत्ति योजना

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज: -प्रयागराज गंगापार तुलापुर सिकंदरा मे स्थित राधारमण मिश्र पी०जी०कालेज मे स्नातक (बी०ए०/बी०एस०सी०/बी०काॅम/बी०सी०ए०/बी०एस०सी०कृषि) एवं परास्नातक (एम०ए०/एम०एस०सी०/एम०काॅम) मे प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रबंधक श्री रावेंद्र मिश्र एवं प्राचार्य डाॅ०सूर्यनाथ यादव के निर्देशन मे प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश आरम्भ है।महाविद्यालय के उप प्रबंधक इं०श्री रोहित मिश्र ने बताया कि इच्छुक छात्र अतिशीघ्र प्रवेश ले क्योंकि सीटे सीमित हैं उन्होंने यह भी बताया कि नवप्रवेशी छात्र -छात्राओं हेतु महाविद्यालय मे कालेज स्तर पर एक विशेष छात्रवृत्ति योजना भी लागू की गयी है। जिसके लिए सितंबर मे एक परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा प्रथम 300 छात्रो को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।