151 जर्जर विद्यालयों का होगा ध्वस्तीकरण, कराया जाएगा पुनर्निर्माण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
6 से 14 वर्ष आयुवर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन हेतु जुलाई, अगस्त और सितंबर में होगा डोर टू डोर सर्वे
151 जर्जर विद्यालयों का होगा ध्वस्तीकरण, कराया जाएगा पुनर्निर्माण
परिषदीय विद्यालयों के 1041 चिन्हित दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 654 दिव्यांग बच्चों का बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र
विद्यालयों के ऊपर से हटाई जाएगी हाई टेंशन विद्युत लाइन, विद्युत कनेक्शन हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण
------------------------------------------------------
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी । बैठक में दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामाकन, पंजीकरण एवं जर्जर भवन, विद्युत संयोजन, हाई टेंशन लाईन से संबंधित विन्दुओं पर चर्चा की गयी, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त बिन्दुओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 1041 चिन्हित दिव्यांग बच्चों के सापेक्ष 654 दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लॉक स्तर एवं संकुल स्तर पर सघन कैम्प का आयोजन कर समस्त दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र जारी किया जाये, इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर लें, जिसमें ऑर्थोपेडिक ईएनटी, आई सर्जन, मनोचिकित्सक व चाइल्ड स्पेशलिस्ट अनिवार्य रूप से रहें।
बैठक में 6 से 14 वर्ष आयुवर्ग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन, पंजीकरण हेतु परिवार सर्वेक्षण दो चरणों में किया जायेगा प्रथम चरण दिनांक 01.07.2025 से 31.07.2025 तक एवं दूसरा चरण दिनांक 16.08.2025 से 15. 09.2025 तक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों / अध्यापकों/शिक्षामित्रों/अनुदेशकों / बी०टी०सी० प्रशिक्षुओं के द्वारा घर-घर जाकर परिवार सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, इस पर जिलाधिकारी निर्देश दिए कि
*माध्यमिक विद्यालयों में किए जा रहे सर्वे की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों हेतु आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे किया जाए उसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए की वह प्रतिदिन किसी न किसी गांव का सर्वे अवश्य करें।*
जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण व पुनर्निर्माण के संबंध में बताया गया कि जनपद में तकनीकी टीम द्वारा 218 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिनमें से 151 विद्यालय जर्जर घोषित किए गए जिनका पुनर्निर्माण किया जाना है। जनपद में 77 ऐसे विद्यालय हैं जिनके ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है इनमें से 8 विद्यालयों की विद्युत लाइन शिफ्ट की जा चुकी है, 69 विद्यालय शेष हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
*अवशेष विद्यालयों में से न्यूनतम धनराशि की आवश्यकता वाले 10 विद्यालयों का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए ताकि फर्स्ट फेज में उनका कार्य कराया जा सके।
* बैठक में बताया गया कि विद्युत संयोजन हेतु 43 विद्यालयों की धनराशि जमा की जा चुकी है जिनके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है 15 दिवस के भीतर विद्युत संयोजन कर दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शुभांशु सोनकर, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------