सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डल के उच्चाधिकारियों सहित जिले के आला अधिकारियों ने सुनी जनशिकायतें, मौके पर कराया निस्तारण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डल के उच्चाधिकारियों सहित जिले के आला अधिकारियों ने सुनी जनशिकायतें, मौके पर कराया निस्तारण
कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने दूरस्त तहसीलों में जाकर परखी जनशिकायत निस्तारण प्रणाली
अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायकर्ता की संतुष्टि के आधार पर निस्तारण कराने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने मड़ावरा तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव को सफल बनाने का किया आह्वान
-----------------------------------------------------
ललितपुर। शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पीढ़ित को त्वरित न्याय और सुगम निस्तारण की प्राथमिकता पर शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जहां जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने जनपद की दूरस्त तहसील मड़ावरा पहुंचकर जनसुनवाई की और फरियादियों को भरोसा दिलाते हुए सम्बंधित अधिकारियों से समस्या का मौके पर ही निस्तारण कराया।
*जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक ही शिकायत की बार-बार पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ शिकायकर्ता की संतुष्टि के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।* जिलाधिकारी ने बाल विवाह और स्कूल से वंचित बच्चों के बारे में भी चर्चा की, उन्होंने कहा कि बाल विवाह कई समस्याओं का एक प्रमुख कारण है, बच्चियों की छोटी उम्र में शादी होने से उनकी पढ़ाई छूट जाती है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। ये बच्चियां पढ़लिख कर देश के लिए बहुत कुछ कर सकती हैं, इसलिए बाल विवाह रोकने के लिए सभी जनपदवासी जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ तहसील परिसर में ही वन महोत्सव ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम-2.0’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और जनपदवासियों को भी सघर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
*तहसील तालबेहट में मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झांसी बिमल कुमार दुबे एवं पुलिस उप महानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जनसुनवाई की और फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को शेष प्रार्थना पत्र देकर स्वयं मौके पर जाकर समाधान कराने के निर्देश दिये।
* आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं:-
ऽ तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 19, विकास के 07, पुलिस के 05, पूर्ति के 10, कृषि के 06, विद्युत के 12, सिंचाई के 02 तथा अन्य विभागों के 09 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 07 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 27, पुलिस के 16, विकास विभाग के 09, विद्युत के 07, पूर्ति के 25 तथा अन्य विभागों के 28 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिसमें से 14 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 08, पुलिस का 01, विकास विभाग के 03 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 05, पुलिस के 05, विद्युत के 03 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
ऽ तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, पुलिस विभाग के 03, विकास विभाग के 02, पूर्ति के 02, विद्युत का 01, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य विभाग के 04 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ावरा शैलेन्द्र चौधरी, तहसीलदार मड़ावरा, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ---------------------------------------------