कंपोजिट अंग्रेजी बियर की दुकान में चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
*कम्पोजिट अंग्रेजी वीयर की दुकान में चोरी, 3 आरोपी गिरफतार*
खबर जनपद ललितपुर के चौकी बांसी से है जहां कस्बा बाँसी अन्तर्गत जखोरा रोड पर स्थित मुहारा कम्पोजिट अंग्रेजी वीयर की दुकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अनुज्ञापी लक्ष्मीशंकर गोस्वामी द्वारा चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि देर रात्रि 2:20 मिनट पर दुकान में चोरी हुई जिसमे चोरों द्वारा दुकान में रखें 15000 रुपए नगदी, शराब की बोतलें और बियर की पेटियों की चोरी की गई। चौकी प्रभारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें बांसी निवासी अपराधियों की पहचान हुई। पहचाने गए उक्त अपराधियों को बांसी चौकी पुलिस द्वारा संतोष पुत्र रामस्वरूप, रामसिंह पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा, धनीराम पुत्र अजुद्दी कुशवाहा पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।