गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गोस्वामी तुलसीदास जी की 528 जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की

गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गोस्वामी तुलसीदास जी की 528  जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की
गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गोस्वामी तुलसीदास जी की 528  जन्म जयंती के शुभ अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की

 निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली राजापुर पहुंच कर तुलसी जन्म कुटीर में गोस्वामी तुलसीदास जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मानस मंदिर में रखी गोस्वामी तुलसीदास जी की हस्तलिखित श्री रामचरितमानस के दर्शन किए। इसके बाद वह तुलसी रिसार्ट में आयोजित तुलसी साहित्य समागम में शामिल हुए एवं परम पूज्य मुरारी बापू जी महाराज एवं जगद्‌गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज से भेंट किया। मा० मुख्यमंत्री जी ने साधू संतो को सम्बोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट बहुत प्राचीन स्थल है आज भी चित्रकूट की महिमा देश और दुनिया में उसी रूप से देखती है। उन्होंने कहा कि राजापुर का सौभाग्य है कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने जन्म लिया, कहा कि चित्रकूट की धरा वह है जहाँ तुलसी दास जी व वाल्मीकी जैसे महान विभूतियों को जन्म दिया मैं सभी साधू संतो को प्रणाम करता हूँ। आज दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के तुलसी नगरी राजापुर पहुंचने पर हेलीपैड में जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल जी ( मन्नू कोरी) मा० राज्यमंत्री श्रम, सेवायोजन विभाग, उ० प्र० के अलावा जनप्रतिनिधियों ने मा० मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मा० मुख्यमंत्री जी तुलसी जन्म कुटीर के लिए रवाना हुए। तुलसी नगरी की गलियों में मा० मुख्यमंत्री जी का लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मा० मुख्यमंत्री जी यहां से तुलसी रिजॉर्ट में संत मोरारी बापू की ओर से आयोजित तुलसी साहित्य समागम में शामिल हुए। यहां पर उन्होंने संत मोरारी बापू जी के अलावा जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य सहित मौजूद साधु संतों, धर्माचार्य और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद मा० मुख्यमंत्री जी कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए प्रस्थान किये। जिला प्रशासन द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। राजापुर में प्रत्येक गली पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। पूरा बाजार मुख्यमंत्री के आगमन पर बंद रहा। लोगों ने अपनी दुकान बंद करते हुए मा० मुख्यमंत्री जी का फूलो से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात् मा० मुख्यमंत्री जी ने गनीवां कृषि फार्म में पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा का अनावरण एवं हरिशंकरी पौधरोपण कर कृषि विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी / स्टाल का अवलोकन किया। मा० मुख्यमंत्री जी ने गोस्वामी तुलसीदास परिसर कृषि विज्ञान केन्द्र में ही परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय पहुँचकर छात्र-छात्राओं को चाकलेट तथा कुशलक्षेम पूछा एवं साथ में फोटोग्राफ्स भी लिया। मा० मुख्यमंत्री जी जनसभा स्थल पहुँचकर चित्रकूट के पूज्य संतो सहित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह श्रद्धेय नानाजी जी की कर्मस्थली व पूज्यपाद तुलसी पावन जन्म स्थली है। चित्रकूट का महाकाव्य आदि ग्रथों में इस पावन धरा का वर्णन हुआ है, मैं चित्रकूट की पावन धरा को नमन करता हूँ। चित्रकूट की महिमा हमारे शास्त्रों में है, चित्रकूट में भगवान श्रीराम साढ़े ग्यारह वर्ष ऋषि मुनियों, महर्षियों के आग्रह पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण व माता जानकी के साथ रहे। उस समय के कोल, भील निषाद सभी जनजातियों के बारे में उल्लेख हमारे शास्त्रों में मनोहर तरीके से वर्णन किया गया है। मेरा सौभाग्य है कि आज तुलसीदास जी की जयंती पर श्रृद्धेय नानाजी की कर्मस्थली पर आकर कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से जो कृषकों को स्वावलम्बी बनाने के लिए तथा आय दोगुनी करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम को देखा तथा तुलसीदास जी की प्रतिमा का स्थापना करने का भी मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव व संगठन सचिव का अभिनन्दन करता हूँ मैं जब मुख्यमंत्री बना तो मा० प्रधानमंत्री जी ने मुझसे कहा था कि बुन्देलखण्ड का दौरा करें जिसमें मेरे द्वारा चित्रकूट का दौरा किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने विकास के प्रस्ताव रखे हमारी सरकार में कोल आदिवासियों जनजातियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, कहा कि हमने उनके प्रति उपकार नहीं किया, भगवान श्रीराम के प्रति सेवा का भाव उस समय पूर्वजों के द्वारा किया गया उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करके परिवर्तन करने का प्रयास किया जिसके अच्छे नतीजे सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य संत मोरारी बापू जी की कथा यमुना मईया राजापुर के किनारे गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली पर होने का तय किया गया तभी मुझे यहाँ आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि जीवनदायिनी यमुना मैया में रिवरफ्रन्ट बनाया जायेगा जिससे जनपद का विकास होगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में दलहन, तिलहन, मकई आदि कृषि क्षेत्र में बढ़ावा मिला है। मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जब सरकार बनी तो मृदा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य चलाया गया, वर्ष 2014 के पहले यह कार्य नहीं होता था। धरती माता हमारा पेट भरती है धरती माता भी स्वस्थ्य रहे इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी पूरे देश के अन्दर स्वायल हेल्थ का परीक्षण कराया, कृषि बीमा, कृषि सिंचाई के कार्य बुन्देलखण्ड में कराया गया है ताकि किसान की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो गो आश्रय स्थल बनाये गये है जिसमें एक गाय की सेवा में पन्द्रह सौ रूपये दिया जा रहा है। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, रामवन गमन मार्ग का निर्माण हो रहा है, भक्ति के प्रति आस्था चित्रकूट में बढ़ी है। लक्ष्मण पहाड़ी में रोपवे निर्माण, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग का सौन्दर्याकरण, स्वच्छता के कार्य के साथ माँ मन्दाकिनी मैया की पवित्रता को लेकर कार्य कराया जा रहा है, इसके साथ ही चित्रकूट के तीर्थस्थलों का पर्यटन विकास कराया जा रहा है चित्रकूट की धरती में सब संभव है। वर्ष 1990 में यहाँ पर नानाजी आये थे तो उस समय क्या स्थिति थी उन्होंने स्थानीय समस्याओं को लेकर समाधान का प्रयास किया। उन्होंने प्रचारक के कार्यक्रम की शुरूआत गोरखपुर से की थी और राष्ट्र निर्माण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था वहीं पर उन्होंने देश का पहला दिव्य और भव्य शिशु मंदिर स्थापित भी कराया था जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में कारगर साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सती अनुसूइया के पूज्य संत की कृपा से नाना जी जनपद चित्रकूट आये थे और इन संतो की साधना से नयी प्रेरणा स्थली के रूप में समाज के वंचित शोषित तबके के लोगों के लिए यहाँ पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह आश्रम पद्धति विद्यालय एक प्रेरणा है इस विद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के माध्यम से कक्षा आठ से कक्षा दस तक संचालन कराया जायेगा। बुन्देलखण्ड में अतिवृष्टि हुई है जिससे किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है मा० प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश के कृषि मंत्री ने वार्ता किया है उन्होंने किसानों से कहा कि कृषि बीमा 15 अगस्त 2025 तक आपलोग अवश्य करा लें ताकि आपको लाभ दिलाया जा सके। बुन्देलखण्ड के किसानों ने मूँग व मूँगफली की अच्छी फसल का उत्पादन किया है जिसकी विक्रय केन्द्र की भी व्यवस्था हमारी सरकार करा रही है चित्रकूट में डिफेंस कारीडोर का निर्माण कराया जा रहा है, पाकिस्तान अगर इधर आँख उठाकर देखेगा तो उसे कमरतोड़ जवाब दिया जायेगा। पाकिस्तान का कोई साथ नहीं दे रहा है जिस तरह से भगवान श्रीराम ने राक्षसों का बध किया है उसी तरह भारत दुश्मनों को निपटाने का कार्य कर रहा है। बुन्देलखण्ड में कनेक्टविटि के लिए सड़कों का निर्माण, बाईपास, टू लेन व फोरलेन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। वाल्मीकि आश्रम लालापुर व राजापुर में पर्यटन विकास के कार्य हो रहे हैं। राजापुर में पूज्य संत मोरारी बापू जी के द्वारा भी पर्यटन विकास को लेकर विचार किया गया है। सरकार व समाज जब कार्य करते हैं तो परिणाम अवश्य देखने को मिलते है। चित्रकूट की धरती पर नानाजी ने ग्रामोदय विश्व विद्यालय खोला। जिसमें यहाँ के लोगों को शिक्षण कार्य में काफी सहयोग मिला और वह आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो भारत जैसे प्रधान व्यवस्था के लिए यह ग्रामोदय विश्व विद्यालय एक परिकल्पना है। भारत मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन रहा है बॉटने के लिए बहुत लोग आयेंगे लेकिन देशहित पर कोई कार्य नहीं करेंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत विकसित भारत के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। राष्ट्र का संबल बनाने का कार्य करेंगे तो परिणाम अवश्य आयेंगे। आठ वर्ष पूर्व यहाँ चित्रकूट में लोग भयभीत रहते थे आज भय व दहशत नहीं सुरक्षा का माहौल कायम है लोग देश व दुनिया से चित्रकूट दर्शन हेतु आ रहे हैं यह सब बड़े-बड़े कार्य पूज्य संतों के आर्शीवाद से हो रहे हैं। पहले बाहर से आने वाले श्रृद्धालु चित्रकूट में कामदगिरि, सती अनुसूइया, राजापुर, वाल्मीकि आश्रम कहाँ है यह जानकारी करते थे अब पूरा देश चित्रकूट की महिमा को देख रहा है। प्रयागराज में महाकुम्भ जो हुआ उसमें जनपद चित्रकूट के गाँव के लोगों ने श्रृद्धालुओं की काफी मदद किया है मैं उन्हें बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि जो दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा सडक या अन्य विकास व विरासत के संरक्षण के लिए जो प्रस्ताव दिया है उनको सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करायेगी मैं इस पावन धरा को कोटि कोटि नमन करता हूँ तथा सभी को बधाई देता हूँ। इसके पूर्व दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव निखिल मुण्डले एवं संगठन सचिव अभय महाजन के द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी एवं पूज्य संत मोरारी बापू जी, पूज्य संत संतोषाचार्य सतवा बाबा, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल शक्तिमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी को पुष्प गुच्छ एवं गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया। दीनदायाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने मा० मुख्यमंत्री जी सहित सभी पूज्य संतो एवं मंत्री गणों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि श्रद्धेय नाना जी देशमुख के द्वारा गनीवां फार्म की स्थापना करके यहाँ केवल किसानों को बढ़ावा दिया गया है। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा अजीत कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बाँदा राजेश यश, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन., पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। उक्त अवसर पर कामदगिरि प्रमुख मंदिर के संत मदन गोपाल दास, दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवनदास, निर्मोही अखाड़ा के महंत, सती अनुसूइया के मंहत, भरत मिलाप के महंत, गायत्री शक्तिपीठ के राम नारायण त्रिपाठी सहित अन्य पूज्य संत मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों में विधायक मऊ-मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बाँदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र कोटार्य, भाजपाप जिला प्रभारी अनिल यादव, पूर्व सांसद आर० के० सिंह पटेल, भैरों प्रसाद मिश्र, रमेश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बद्री विशाल त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, रंजना उपाध्याय, भोले सिंह, देव त्रिपाठी, शक्ति प्रताप सिंह तोमर ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्रा, रामनगर गंगाधर मिश्रा, पहाड़ी सुशील कुमार द्विवेदी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।