भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन के कब्जे को मूसलाधार बारिश ने हटाया कब्जा (प्रकृति)
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।कर्वी तहसील के अंतर्गत पहाड़ी बुजुर्ग का माजरा ओवरी में गाटा संख्या 29 की भूमि में खलिहान की भूमि जो अवैध रूप से मकान बनाकर रहने वाले घरों में मूसलाधार बारिश होने के कारण सेंमराडी नाला व खेतों के पानी घरों में घुसकर मूसलाधार बारिश सरकारी भूमिका कब्जा हटाने का कार्य किया आपको बताते चलें कि पूर्व के जिलाधिकारी बल्लकार सिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाया साथ ही साथ उप जिलाधिकारी रजनीश मिश्रा द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया उसके बावजूद भूमाफियाओं द्वारा पुनः मकान बनाकर रहने लगे सरकारी संपत्ति का मुआवजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी कर्वी के पास अपनी समस्या के संदर्भ में भूमाफियाओं के द्वारा आर्थिक लाभ एवं प्रधानमंत्री आवास की चाहत बनाई अब देखना यह है की सरकारी संपत्ति की जांच करवाते हुए यशस्वी जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० द्वारा भू माफियाओं की जांच करवाते हुए कोई कार्रवाई होगी या जांच कर भूमाफियाओं के हवाले सरकार संपत्ति कर दी जाएगी साथ ही जो सरकारी अवैध मकान गिराए गए थे उनकी फोटो संग्लन है भूमाफियाओं के नाम 1 बेशानिया पत्नी स्वर्गीय सूरज जो की पुलिस मुठभेड़ में मर गया 2 सरजो पुत्र स्वर्गीय शुकुरुवा 3 अवधेश पुत्र स्वर्गीय दयाराम 4 रामबिहारी पुत्र स्वर्गीय दयाराम 5 सुंदरलाल पुत्र सरजो 6 राजकरन पुत्र स्वर्गीय जंगी