थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भैस व पड़िया चोरी के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भरतकूप के मार्गदर्शन में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भैस व पड़िया चोरी के 02 अभियुक्तों को चोरी की 02 अदद भैस व 02 अदद पड़िया सहित एवं 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1.मो0 आरिफ शाह पुत्र मोसिन शाह निवासी शादीम दीनपुर थाना चिल्ला जनपद बांदा। 2.रामभवन पुत्र राम आधार निवासी भदेदू थाना बबेरू जनपद बांदा। बरामदगी- 02 अदद भैस व 02 अदद पड़िया 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी नं0 UP 90 AT 8969 मो0सा0 डिस्कवर नं0 UP 90 H 2598 मो0सा0 एच0एफ0 डीलक्स नं0 UP 90 P 5452 गिरफ्तारी का स्थान,दिनाँक,समय- पानी की टंकी के पास बहद ग्राम भरथौल थाना भरतकूप,23.08.2025 समय 21.35 बजे घटना का संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 23.07.2025 को वादी राजेश कुमार पुत्र स्व0 रामस्वरूप निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 22.08.2025 की रात्रि में समय करीब 12.30 बजे कुछ व्यक्ति हमारे घर के बाहर बधी 02 भैस व 02 पड़िया को डग्गा(पिकअप) में लादकर चोरी कर रहे थे । भैसो की आवाज व सोरगुल सुनकर हमारे पड़ोसी जाग गये । सोर मचाये तो वह पिकअप गाड़ी से भैसो को लादकर भाग गये। इस सूचना पर थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 303(2) बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक भरतकूप द्वारा चोरी के अनावरण हेतु उ0नि0 रामकुमार को निर्देशित किया गया था। दिनाँक 24.08.2025 उ0नि0 रामकुमार व उनकी टीम मुखविर की सूचना पर विश्वास कर बताये हुए रास्ते की ओर चल दिये,जैसे ही सड़क किनारे बनी पानी की टंकी के पास पहुंचे तो पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिसमें पशु लदे हुए है, और जो 02 व्यक्ति मोटर साइकिल पर बैठे है, जो संदिग्ध लग रहे है। पुलिस टीम वाहनों के पास पुहंची तो मोटरसाइकिलों पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति तथा पिकअप गाड़ी का चालक जिसमें 02 भैसे व 02 पड़िया लदे है। जिस पर रात्रि का समय होने के कारण मोटर साइकिल सवार भाग गये। पिकअप गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों को उ0नि0 रामकुमार व उ0नि0 अरविन्द सिंह द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1. मो0 आरिफ शाह पुत्र मोसिन शाह निवासी शादीम दीनपुर थाना चिल्ला जनपद बांदा बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट के बायी फैट से 01 अदद तमंचा 315 बोर,02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम 2.रामभवन पुत्र राम आधार निवासी भदेदू थाना बबेरू जनपद बांदा बताया । पकड़े गये व्यक्तियों से बरामद पिकअप नं0 UP 90 AT 8969 में लदी 02 भैस व 02 पड़िया के बारे में पूछा गया तो बताये कि, हम चारो लोग मिलकर दिनांक 22.08.2025 की रात्रि में ग्राम मुकुन्दपुर से एक घर के बाहर बधी दोनों भैसे व पड़िया को चोरी कर पिकअप में लादकर ले गये थे। 03 व्यक्ति हमारे साथ थे जो मौके से भाग गये जिसका नाम 1. राधेश्याम पुत्र रामभवन निवासी ग्राम मुकुन्दपुर थाना भरतकूप 2.कालका पटेल पुत्र रामा निवासी आहार थाना बबेरू जनपद बादां 3.मनोज निवासी ग्राम पलरा थाना चिल्ला जनपद बांदा। आज हमलोग इन पशुओं को बेचने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। बरामद तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी तथा बरामद वाहन पिकअप गाड़ी नं0 UP 90 AT 8969, मो0सा0 डिस्कवर नं0 UP 90 H 2598 व मो0सा0 एच0एफ0 डीलक्स नं0 UP 90 P 5452 का अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 02 अदद भैस व 02 अदद पड़िया जिन्दा को वादी को दिखाकर पहचान कराकर सुपुर्दगी में दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 रामकुमार थाना भरतकूप 2.उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह 3.मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र सिंह 4.आरक्षी रणवीर सिंह 5.आरक्षी शक्ति सिंह 6.आरक्षी चालक संदीप लोधी