स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र कार्यालय का उद्घाटन

संवाददाता रोबिना खातून समाजसेवी उमेश पाण्डेय ने फीता काटकर किया उद्घाटन बलरामपुर । पचपेड़वा विकास खण्ड मुख्यालय के सामने स्वतन्त्र प्रभात समाचार पत्र कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार पचपेड़वा विकास खण्ड मुख्यालय के सामने मंगलवार को स्वतन्त्र प्रभात संमाचार पत्र का उद्घाटन समाजसेवी उमेश पाण्डेय ने फीता काट कर किया । श्री पाण्डेय ने उपास्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये बताया पत्रकार लोक तंत्र की रक्षा के लिये अपने जान की बाजी लगा देते हैं। स्वच्छ व निर्भीक पत्रकारिता से राष्ट्र मजबूत मजबूती भी प्रदान करते हैं। मण्डल व्यूरो चीफ रमेश कुमार यादव ने बताया कि पचपेड़वा में कार्यालय अति आवश्यक हो गया था इसका मुख्य कारण यह है कि इस कार्यालय से भारत नेपाल सीमा में चल रहे गतिविधियों पर भी दृष्टि रखी जायेगी इस अवसर पर पत्रकार अरुणदेव पाठक,पत्रकार राजीव मिश्रा,पत्रकार विन्देश्वरी पाण्डेय ,पत्रकार बदरु जमा चौधरी ,डा.जानकी प्रसाद पाल, प्रधान अरूण कुमार चतुर्वेदी उर्फ बब्लू ,व रामपाल, विजय विश्वकर्मा, सतीश चन्द्र मिश्रा, कल्लू नेता ,अखिलेश्वर पाण्डेय उर्फ धाने महाराज सहित दर्जनों,ग्रामीण मौजूद रहे