थाना कसडोल ग्राम कटगी में घटित घटना की जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।
प्रशान्त पटेल।
बलौदा बाजार 31.03.2025 को दोपहर 03:30 बजे जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 18 सुनीता देवांगन के पति विमल देवांगन सहित अन्य आरोपियों द्वारा घर अंदर घुसकर, अश्लील गाली गलौज करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिया के ससुर चंद्रिका प्रसाद साहू के साथ मारपीट किए हैं, जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया। कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विमल देवांगन एवं फिरू यादव को हिरासत में लिया गया है।