संत रामपाल जी महाराज के शिष्य द्वारा ईमानदारी का मिसाल।

निष्पक्ष जन अवलोकन ।.....
प्रशान्त पटेल...... बलौदा बाजार
भगत उपेंद्र दास, ग्राम सोनपुरी, ब्लॉक पंडरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ संत रामपाल जी की बताएं ज्ञान के आधार से ईमानदारी पेश किया।भगत उपेंद्र दास जी 26/03/2025 / को अपने नजदीकी नाम दान सेंटर कबीरधाम जा रहे थे, तभी रास्ता में उन्हें किसी का एंड्राइड मोबाइल प्राप्त हुआ। मोबाइल फोन के माध्यम से पता चला कि वह व्यक्ति जिसका मोबाइल गुम हुआ था।उनका नाम उमेश मरकाम गांव भोड़ा ब्लॉक बोड़ला का रहने वाला है। मोबाइल वाले व्यक्ति को घर में बुलाकर गुरु जी की ज्ञान के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया हमारे गुरुजी संत रामपाल जी महाराज के शिष्य किसी के पाए गए सामान को जिस व्यक्ति का है उसको वापस कर देते हैं। उस व्यक्ति को मोबाइल लौटाकर साथ में एक जीने की राह पुस्तक भी दिए गए। वह व्यक्ति बहुत ही खुश हुआ साथ में गुरु जीऔर उनके शिष्यों की तारीफ की और उन्होंने कहा आज के इस समय में ईमानदार लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है। लेकिन संत रामपाल जी के शिष्य अभी भी ईमानदारी के साथ किसी के पाए समान को वापस कर रहे हैं।