मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एम डी की तानाशाही पूर्ण रवैये से आजिज संविदाकर्मियों ने किया लखनऊ कूच

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एम डी की तानाशाही पूर्ण रवैये से आजिज संविदाकर्मियों ने किया लखनऊ कूच मध्यांचल निगम का कार्यालय का प्रदर्शनकारियों ने किया घेराव। एम डी ताला डाल हुई फरार सीतापुर--- सीतापुर जनपद सहित मध्यांचल के 19जनपदों के हजारों की संख्या में संविदा कर्मचारी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एम डी की अनैतिकता पूर्ण अवैधानिक कार्य शैली के चलते छटनी की कार्रवाई पर अविलंब रोक लगाने की मांग को लेकर निगम के मध्यांचल कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। संविदा कर्मचारियों की भारी भीड देखकर निगम की एम डी कार्यालय में ताला डालकर फरार हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सीतापुर सहित मध्यांचल के लगभग 19जनपदों के संविदा कर्मचारी छटनी के विरोध में अपनी मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 6मई मंगलवार को करीब 35-40 हजार संविदाकर्मियों ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के लखनऊ स्थित कार्यालय का घेराव करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।जिससे घबराकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की एम डी रिया केजरीवाल अपने कार्यालय में ताला डालकर रफूचक्कर हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम डी साहिबा अदूरदर्शिता के चलते प्रत्येक विद्युत वितरण उपकेंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या घटाकर वर्तमान तैनात कर्मंचारियों की आधी करने जा रही है।जिससे मध्यांचल के विद्युत उपभोक्ताओ के सामने बहुत बडी समस्या इस भीषण गर्मी में आने का खतरा मंडराने लगा है।एम डी की तानाशाही के चलते प्रदेश के राजनीतिक दल ,किसान यूनियन व आम जनमानस संविदा कर्मियों के समर्थन में मैदान में उतर आया है।ऐसा लगता है कि एम डी साहिबा प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने का बीडा सा उठा रखा है।इस आंदोलन के दौरान लखनऊ में मुख्य रूप से हरगांव से रमेश कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार मिश्र, आशुतोष शुक्ल, सोनू,धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार, राजकुमार, राजकुमार लहरपुर, योगेश कुमार, गुलफाम, सत्येंद्र कुमार, शिशुपाल, हरिनाम,विक्रम,अनिल कुमार, संदीप कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, अतुल कुमार वर्मा,मुकेश, नीरज कुमार, अमरजीत सिह, सुरेंद्र कुमार व जावेद सहित जनपद सीतापुर से हजारों संविदा कर्मियों ने भागीदारी की।इन संविदा कर्मियों का विद्युत वितरण उपकेंद्रों व जनपद के अधिकारियों भरपूर साथ दिया।