बौद्ध कथा में अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर हिंदू समाज में गहरा रोस हुआ व्याप्त कथा पर की गई तत्काल रोक लगाने की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। बौद्ध कथा में अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर हिंदू समाज में गहरा रोस हुआ व्याप्त कथा पर की गई तत्काल रोक लगाने की मांग हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाने के अंतर्गत एक गांव में चल रही बौद्ध कथा में वक्ताओ के व्दारा हिंदू धर्म के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर हिंदू धर्म अनुयाइयों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है।जिसका हिंदुवादी संगठन के नेताओं में गहरा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरावां के मजरा अयोध्या सिंह पुरवा कोतवाली हरगांव में विगत 17 मार्च से चल रही बौद्ध कथा को लेकर हिंदू संगठनों में रोस और कथा को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई। ग्राम अयोध्या सिंह पुरवा, बडहिन पुरवा मे समाज में समृद्ध एवं सुख शांति हेतु आयोजित बौद्ध कथा जो की समाज में सुख शांति के बजाय अशांति पैदा कर रही है। कथा वाचिका रमा भारती के द्वारा हिंदू समाज व देवी देवताओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके चलते हिंदू समाज में रोस व्याप्त है । कथा वाचिका के द्वारा हिंदू समाज में विघटन पैदा करने व देवी देवताओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा को लेकर हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू व कथा वाचिका के मध्य हुई वार्ता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू के द्वारा कथा वाचिका को समाज में विघटन ना पैदा करने एवं हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करने की चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि यदि आपके द्वारा धर्म का अपमान बंद न किया गया। तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस पर जब थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पांडेय से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि बौद्ध कथा की परमीशन किसी को भी नहीं दी गई थी।सूचना मिलने पर कथा को बंद करा दिया गया है।