राघवेंद्र हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडिओ हरगांव को सौंपा

राघवेंद्र हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडिओ हरगांव को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। राघवेंद्र हत्याकांड से आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडिओ हरगांव को सौंपा हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद की तहसील महोली के दैनिक जागरण समाचारपत्र के संवाददाता की गोली मारकर हत्या किए जाने पर सीतापुर पुलिस के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी हत्यारों को न पकड पाने से आक्रोशित हरगांव के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विकास खंड अधिकारी हरगांव को सौंपा।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद की तहसील महोली में कार्यरत दैनिक जागरण समाचारपत्र के क्षेत्रीय संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की गत 8मार्च को अराजकतत्वों के व्दारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी मोटरसाइकिल से महोली से सीतापुर आ रहे थे।सूचना पाकर तत्काल सीतापुर पुलिस प्रशासन हरकत में आते ही जांच शुरू कर दी थी।परंतु तीन दिन बीत जाने के उपरांत आज तक हत्यारे पुलिस की पकड से दूर है।इससे आक्रोशित हरगांव क्षेत्र के पत्रकारों ने हरगांव विकास खंड पर बने शहीद स्तंभ पर एकत्रित होकर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री मा.योगी आदित्य नाथ के नाम संबोधित मांगपत्र रूपी ज्ञापन विकास खंड अधिकारी को सौंपा।ज्ञापन विकास खंड अधिकारी हरगांव की तरफ से सहायक विकास अधिकारी पंचायत वीर सेन ने प्राप्त किया।मांगपत्र रूपी ज्ञापन में हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर शीघ्र न्याय दिलाने,पीडित परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करनें, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने,दिवंगत पत्रकार के परिवार सहित समस्त पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगे शामिल है।इस अवसर पर क्रां.पत्र.परि.सीतापुर इकाई के संरक्षक क्रां.प्रताप तिवारी सुमन, सुनील गुप्ता,अनुराग पांडे,आशुतोष सिंह, अर्पित त्रिवेदी, समीम अली,सिध्देश्वर सिंह,चंद्र मोहन तिवारी,अनूप रस्तोगी,वीरेन्द्र सिंह सेंगर, कौशलेंद्र सिंह, सुमित शुक्ला,विनय कुमार सिंह, आशिफ खां,अजमुद्दीन सिद्दीकी,अनुज शुक्ला, शौरभ शर्मा, राजेन्द्र शुक्ला,दिनेश चंद्र मिश्र, आदि पत्रकार मौजूद रहे।इसके उपरांत दिवंगत पत्रकार साथी को दो मिनट मौन रहकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई।