बैंकर्स स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करें :-कलेक्टर श्री शुक्ला

सात दिवस में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरणो का निराकरण नहीं करने वाले बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने का दिए निर्देश

बैंकर्स स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण करें :-कलेक्टर श्री शुक्ला

निष्पक्ष जन अवलोकन ! सोनू वर्मा!

 सिंगरौली / बैंकर्स स्वरोजगार मूलक योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण करें। साथ ही सात दिवस के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थित में चाहे बैंकर्स हों या संबंधित विभागीय अधिकारी उनके विरुद्ध नोटिस जारी की जाएगी। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने दिए। कलेक्टर ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हितग्राही मूलक स्वरोजगार पारक योजनाओं के प्रगति समीक्षा करने के पश्चात कहा कि योजनाओं की प्रगति अत्यंत ही खेद जनक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों सहित बैकर्स को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाकर लंबित प्रकरणो का निराकरण कर उनका वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों में लंबित प्रकरणों का स्वयं जाकर निराकरण करवाएं तथा हितग्राही को लाभ प्रदान करें। संबंधित अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 15 मार्च तक प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी समीक्षा बैठक के दौरान लक्ष्य की प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने अंत में इस आशय के निर्देश दिए कि जो भी स्वरोजगार योजनाएं है सरकार की अत्यंत ही महत्वाकाक्षीं योजनाएं है इनके निर्धारित लक्ष्य अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाना विभागीय अधिकारियो की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, एल डी एम रंजीत सिंह सहित , शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएम बैंकर उपस्थित रहे ।