आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।बहराइच।: तहसील महसी के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया ग्राम पंचायत के पंडित पुरवा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया। जब सोमवार सुबह टीन सेट के नीचे चारपाई पर बैठा सात वर्षीय मासूम विमल कुमार पुत्र राम सहारे पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी दर्दनाक मौत गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस सहित राजस्व टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल सोमवार सुबह अचानक मौसम खराब हो गया। तेज गरज और हवाओं के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच तेज गरज के साथ अचानक आकाशीय गिर पड़ी। मासूम चपेट में आ गया।थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे ने बताया कि विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।